गेट परीक्षा 2020 में 18.8 फीसदी छात्र क्वालिफाइड
नई दिल्ली। आईआईटी, एनआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक प्रोग्राम में दाखिले और पब्लिक सेक्टर कंपनी (पीएसयू) में नौकरी के लिए मान्य गेट परीक्षा 2020 का परिणाम शुक्रवार कोे आईआईटी दिल्ली ने घोषित कर दिया। इस परीक्षा में 18.8 फीसदी छात्रों ने क्वालीफाई किया है। इस बार 25 विषयों की परीक्षा में 29 टॉपर है। गेट स्कोर तीन सालों तक मान्य रहेगा। पहली बार शुरू नए कोर्स बायो मेडिकल इंजीनियरिंग में गणेश ने टॉप किया है। इसमें सामान्य वर्ग का क्वालिफाइंग मार्क 25.0 फीसदी, ओबीसी में 22.5 और एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग में 16.6 फीसदी रहा है।
आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर और गेट परीक्षा 2020 के चेयरमैन प्रो. बीएस चाहर के मुताबिक परीक्षा में कुल 685088 (79.76 फीसदी) उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें से 18.8 फीसदी छात्रों ने क्वालीफाई किया है। एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में भारत कुमार टॉपर हैं। इसमें सामान्य वर्ग में क्वालिफाइंग मार्क 27.2 फीसदी, ओबीसी में 24.4 और एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग में 18.1 फीसदी रहा है। एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में विक्रांत चौहान टॉपर हैं। इसमें सामान्य वर्ग में क्वालिफाइंग मार्क 26.3 फीसदी, ओबीसी में 23.6 और एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग में 17.5 फीसदी रहा है। एग्रीकल्चरल एंड प्लानिंग में किंतन शाह टॉपर हैं। इसमें सामान्य वर्ग में क्वालिफाइंग मार्क 34.8 फीसदी, ओबीसी में 31.3 और एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग में 23.2 फीसदी रहा है।